चुनावों की निगरानी के लिए कांग्रेस ने बनाई ‘ईगल’ कमेटी, महाराष्ट्र वोटर लिस्ट की जांच से करेगी शुरुआत

नई दिल्ली। कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा कराए जाने वाले चुनावों की निगरानी के लिए ईगल (Empowered Action Group of Leaders and Experts) कमेटी का गठन किया है। पार्टी ने रविवार को इस विशेष निगरानी समिति की घोषणा करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से सक्रिय करने का फैसला लिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

ईगल कमेटी का पहला कार्य महाराष्ट्र में मतदाता सूची से जुड़ी अनियमितताओं की जांच करना होगा, जिसकी पूरी रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपी जाएगी। इसके अलावा, यह समिति देशभर में हुए चुनावों का विश्लेषण करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों पर भी पैनी नजर रखेगी। समिति का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने पर जोर देना है।

इस महत्वपूर्ण समिति में कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है:

  • अजय माकन (दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता)
  • दिग्विजय सिंह (मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री)
  • डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी
  • प्रवीन चक्रवर्ती
  • पवन खेड़ा
  • गुरदीप सिंह सप्पल
  • डॉ. नितिन राउत
  • चल्ला वामशी चंद रेड्डी

ईगल कमेटी की सक्रियता से कांग्रेस चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने और किसी भी गड़बड़ी पर कड़ी नजर रखने की रणनीति अपना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *