Movie prime

बनारस में भी फूटेगा वोट चोरी बम...वाराणसी में BJP पर जमकर बरसी सुप्रिया श्रीनेत, लगाए कई गंभीर आरोप

 
बनारस में भी फूटेगा वोट चोरी बम...वाराणसी में BJP पर जमकर बरसी सुप्रिया श्रीनेत, लगाए कई गंभीर आरोप
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) शनिवार को वाराणसी में मताधिकार सम्मेलन के लिए पहुंची थी, लेकिन पराड़कर स्मृति भवन में कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में सम्मेलन आयोजित किया। उन्होंने केंद्रीय सरकार, भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला।

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया

लद्दाख के क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने वाराणसी में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की कायरता है। “कल तक भाजपा के चहेते रहे सोनम वांगचुक पर आज रासुका लगाकर उन्हें जोधपुर जेल भेज दिया गया। यह सरकार का डर और तानाशाही है।”

सुप्रिया ने कहा कि सोनम वांगचुक ने सेना के लिए टेंट बनाए और उनके खिलाफ जो कार्रवाई हुई, वह अनुचित है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों उन पर तानाशाही तरीके से कार्रवाई की गई। “हर व्यक्ति जो सरकार से असहमत होगा, उसका यही हाल होगा। यह कायरता और डर है।”

बनारस में भी वोट चोरी का बम फूटेगा

सुप्रिया ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि राहुल गांधी ने पुख्ता सबूतों के साथ चुनाव आयोग और सरकार को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि “बनारस में भी वोट चोरी का बम फूटेगा, और यह केवल बनारस तक सीमित नहीं रहेगा। हाइड्रोजन बम फूटने से सरकार की नींव हिल जाएगी।”

कार्यक्रम कैंसिल होने पर प्रशासन पर हमला

सुप्रिया ने बताया कि पराड़कर स्मृति भवन में कार्यक्रम की अनुमति रोकने पर उन्हें धमकी भी मिली। “एक बड़े कमिश्नर ने बुलडोजर चलाने की धमकी दी। यह तानाशाही नहीं, बल्कि डर और कायरता है।”

बरेली ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बयान

सुप्रिया ने कहा कि बरेली में आई लव मोहम्मद मामले में पुलिस कार्रवाई दिखाती है कि निरंकुश सरकारें हमेशा माहौल खराब करती हैं। उन्होंने कहा, “समझदार सरकारें लोगों से बात करती हैं, डरपोक और तानाशाह सरकारें लोगों को गिरफ्तार करती हैं।”

बिहार में वोट खरीद-फरोख्त का आरोप

सुप्रिया ने बिहार की मुख्यमंत्री महिला बेरोजगार योजना का हवाला देते हुए कहा कि “चुनाव के पहले महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए पहुंचाना सीधे-सीधे वोट खरीदने जैसा है। चुनाव आयोग इस पर चुप है।”

मणिपुर दौरे पर प्रधानमंत्री पर तंज

सुप्रिया ने प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे को लेकर कहा कि ढाई साल बाद मणिपुर में प्रधानमंत्री सिर्फ फीता काटने गए। “ढाई साल से मणिपुर जल रहा है, 60-70 हजार लोग विस्थापित हैं, लेकिन पीएम वहां लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे।”