Movie prime

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने थाना राजातालाब का किया औचक निरीक्षण, पैदल गश्त कर दिए सुरक्षा निर्देश
 

 
 पुलिस उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन श्री आकाश पटेल ने गुरुवार को थाना राजातालाब का औचक निरीक्षण किया और कस्बा राजातालाब क्षेत्र में पैदल गश्त कर शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। भैया दूज पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त ने थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरक तथा महिला हेल्प डेस्क आदि का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों के समुचित रख-रखाव, अद्यावधिकरण, स्वच्छता व्यवस्था, अपराध नियंत्रण तथा लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए। साथ ही, थाना परिसर में मुकदमों से संबंधित वाहनों के निस्तारण और परिसर को स्वच्छ एवं उच्चकोटि का बनाए रखने के भी आदेश जारी किए।

इसके बाद, पुलिस उपायुक्त ने कस्बा राजातालाब क्षेत्र में पैदल गश्त की। गश्त के दौरान बाजार, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरे लगाने, यातायात नियमों का पालन करने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया गया।