Movie prime

बिजली बिल राहत शिविर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा, पुराने बिलों के भुगतान की अपील

 
 बिजली बिल राहत शिविर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा, पुराने बिलों के भुगतान की अपील
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार को वाराणसी के रोहनिया स्थित विद्युत उपकेंद्र में आयोजित ‘बिजली बिल राहत योजना’ शिविर का औचक निरीक्षण किया। शिविर में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखकर मंत्री जी ने प्रसन्नता जताई और इसे योजना की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण बताया। आज के शिविर में कुल 173 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराया।

उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए ए.के शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में शुरू की गई यह योजना उन लाखों परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिन पर वर्षों से बिजली बिल का बोझ लदा था। उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में 31 दिसंबर 2025 तक पंजीकरण कराने वालों को ब्याज में 100 प्रतिशत छूट और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की राहत मिल रही है।

मंत्री जी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस सुनहरे अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और पुराने बकाया बिलों का निपटारा कर नई शुरुआत करें। साथ ही उन्होंने विद्युत अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गांव-गांव में जागरूकता शिविर लगाए जाएं, कैंपों की संख्या बढ़ाई जाए और कोई भी पात्र उपभोक्ता जानकारी के अभाव में इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग होगी ताकि जनता को समयबद्ध और पारदर्शी सुविधा मिलती रहे।

ए.के शर्मा ने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक राहत दे रही है, बल्कि ऊर्जा विभाग में पारदर्शिता और जनविश्वास को भी मजबूत कर रही है। उपभोक्ताओं की बढ़ती भागीदारी इस बात का जीता-जागता सबूत है कि सरकार की नीतियां जनहित में सही दिशा में काम कर रही हैं।