Movie prime

Ganesh Utsav 2025: काशी में 17वें साल लालबाग के राजा का आगमन, शेरवाली कोठी में 27 अगस्त से उत्सव

 
Ganesh Utsav 2025: काशी में 17वें साल लालबाग के राजा का आगमन, शेरवाली कोठी में 27 अगस्त से उत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Ganesh Utsav 2025: श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से लगातार 17वें वर्ष मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा काशी में विराजमान होंगे। ठठेरी बाजार स्थित शेरवाली कोठे में 27 अगस्त से शुरू होने वाले पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव का समापन 31 अगस्त को भव्य विसर्जन शोभायात्रा के साथ होगा।

Ganesh Utsav की शुरुआत 27 अगस्त को सुबह 9 बजे लालबाग के राजा की श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना मराठा विधि से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होगी। उसी दिन शाम 6 बजे से जागरण का आयोजन होगा। 28 अगस्त को शाम 5 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और 6 बजे से 15 वर्ष आयु वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता होगी। 29 अगस्त को Ganesh Utsav में चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिता के साथ पूजा पांड्या का गायन और कौन बनेगा करोड़पति क्विज का आयोजन होगा।

30 अगस्त को शाम 6 बजे से Ganesh Utsav हल्दी कुमकुम कार्यक्रम होगा, जिसमें विजय वाल्मीकी ग्रुप की झांकी सजेगी। इसके बाद 7:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान समारोह होगा। 31 अगस्त को सुबह महाआरती के बाद दोपहर 12 बजे विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें महाराष्ट्र के गजपति ढोल ताशा दल के 80 सदस्य विभिन्न कलाओं के साथ प्रस्तुति देंगे।

श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति ने इस Ganesh Utsav आयोजन के लिए विशेष कमेटी का गठन किया है। इसमें माणिक राव पाटिल (वरिष्ठ संरक्षक), संतोष पाटिल, सुहास पाटिल, ताना जी पाटिल, हणमंत राव मोरे, चंद्रशेखर शिंदे (संरक्षक), आनंद राव सूर्यवंशी (अध्यक्ष), अन्ना मोरे (महामंत्री), हनुमान शिंदे (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।