Movie prime

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़

 
kartik Purnima
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी पहुंच रही है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सूर्य की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से पुण्य मिलता है।

kartik Purnima

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान को हिंदू धर्म में पवित्र और पुण्यदायी माना गया है। यह दिन आत्मशुद्धि, मोक्ष और ईश्वरीय कृपा प्राप्त करने का अवसर माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस तिथि पर गंगा जल में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और व्यक्ति के जीवन में शुभता का संचार होता है।

kartik Purnima

वाराणसी के सभी प्रमुख घाटों पर भोर से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। राजघाट, दशाश्वमेध घाट समेत अस्सीघाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंच रहे हैं। सभी घाटों पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी भी राजघट पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भीड़ को मैनेज करते दिखे।

kartik Purnima

एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी घाटों को 10 जोन, 18 सेक्टर और 34 सब सेक्टर में बांटा गया है। जिन घाटों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है, जिसमें राजघाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाच, अस्सीघाट पर एडिशनल रैंक के पुलिसकर्मियों ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली है।

kartik Purnima



एसीपी ने बताया कि ड्रोन के जरिए भी हर घाटों पर निगरानी रखी जा रही है। कमांड सेंटर से भी घाटों की मॉनिटरिंग की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 28 वॉच टावर बनाए गए हैं, जहां से मॉनिटरिंग की जा रही है। कुल मिलाकर देव दीपावली के मद्देनजर पुलिस और प्रसाशन मुस्तैद है, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी या दिक्कतों का सामना न करने पड़े।