Movie prime

Rail Project: मऊ बाईपास रेल परियोजना को मंजूरी, वाराणसी-आजमगढ़ का सफर होगा आसन

 
Rail Project: मऊ बाईपास रेल परियोजना को मंजूरी, वाराणसी-आजमगढ़ का सफर होगा आसन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Rail Project: रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के खुरहट-पिपरीडीह (मऊ बाईपास) के बीच 15 किमी. नई रेल लाइन बिछाने की परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना के पूरा होने पर वाराणसी से आजमगढ़ का रेल सफर दो से ढाई घंटे में पूरा होगा। पैसेंजर ट्रेन दो घंटे और एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटे में यह दूरी तय करेगी। Rail Project को निर्बाध रूप से लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने फाइनल सर्वे के लिए 30 लाख रुपये का बजट भी जारी किया है।

दूरी में 11 किमी. की कमी, बचेगा एक घंटा

वर्तमान में वाराणसी सिटी से आजमगढ़ की रेल दूरी 136 किमी. है। ट्रेनें वाराणसी सिटी से औड़िहार जंक्शन, मऊ, खुरहट और मोहम्मदाबाद होते हुए आजमगढ़ पहुंचती हैं। मऊ जंक्शन पर ट्रेन को यू-टर्न लेना पड़ता है, जिसके लिए इंजन बदलने में समय लगता है। नई Rail Project मऊ बाईपास परियोजना के तहत मऊ जंक्शन से 11 किमी. पूर्व पिपरीडीह और खुरहट स्टेशन के बीच 15 किमी. नई रेल लाइन बिछाई जाएगी।

इससे ट्रेनें बिना इंजन बदले पिपरीडीह और खुरहट स्टेशन होते हुए आजमगढ़ पहुंचेंगी। इस परियोजना से रेल मार्ग की दूरी 11 किमी. घटकर 125 किमी. (एक्सप्रेस) और 127 किमी. (पैसेंजर) रह जाएगी, साथ ही इंजन बदलने का समय बचने से सफर में एक घंटे की बचत होगी।

यात्रियों को मिलेगा फायदा

वर्तमान में वाराणसी-आजमगढ़ रेल मार्ग पर ट्रेनें चार घंटे का समय लेती हैं, जिसके कारण यात्री रेल के बजाय सड़क मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। रेल का किराया भले ही कम (पैसेंजर के लिए 35 रुपये और एक्सप्रेस के लिए 65 रुपये) हो, लेकिन रोडवेज बसें 179 रुपये में तीन घंटे और जनरथ बसें 225 रुपये में ढाई घंटे में यह दूरी तय करती हैं। नई Rail Project रेल लाइन के बाद यात्रियों को तेज और सस्ता विकल्प मिलेगा, जिससे रेल यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।