सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल बनारस पड़ाव कैंपस में “कण-कण में राम” प्रतियोगिता का आयोजन — मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से प्रेरित हुआ युवा मन
Varanasi : सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में बुधवार को इंटेक वाराणसी चैप्टर की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता “कण-कण में राम” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बनारस और चंदौली के 25 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों ने हिस्सा लिया और नृत्य नाटिका, नाट्य मंचन, संवाद, संगीत प्रस्तुति और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन जैसे विविध माध्यमों से भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों और मर्यादाओं को जीवंत किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों, जीवन मूल्यों और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा जगाना था, ताकि वे आधुनिक जीवन में सफलता की राह पर अग्रसर हो सकें।

प्रतिभागी विद्यालयों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल बाबतपुर, सनबीम स्कूल मुगलसराय, डालिम्स सनबीम स्कूल और लिटिल फ्लावर हाउस प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ इंटेक वाराणसी संयोजक अशोक कुमार, सह संयोजक निर्मल जोशी, सुमन सिन्हा (आर्य महिला पीजी कॉलेज), वरुण अग्रवाल (टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन), अनिल केशरी और मृदुल जोशी के स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों और विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश दिया।

प्रतियोगिता का निर्णय वरुण अग्रवाल और सुमन सिन्हा ने किया। परिणामस्वरूप प्रथम स्थान सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल बनारस को मिला, द्वितीय स्थान पर सनबीम स्कूल मुगलसराय और तृतीय स्थान पर संत अतुलानंद स्कूल रहा।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और धन्यवाद ज्ञापन इंटेक सदस्यों तथा संचालिका अनामिका सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के पदाधिकारी दीपक बजाज, मनोज कुमार बजाज, श्याम सुंदर बजाज, गौरांग बजाज, पूजा बजाज, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



