Movie prime

Varanasi: अंबानी परिवार ने मां अन्नपूर्णेश्वरी को अर्पित किया विशेष उपहार, साड़ी व आभूषण सहित श्रृंगार सामग्री

 
Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: मां अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन धनत्रयोदशी शनिवार से शुरू होंगे। इसके लिए मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच अंबानी परिवार ने मां अन्नपूर्णा के लिए विशेष श्रृंगार सामग्री भेजी है, जिसमें दीपावली ग्रीटिंग के साथ साड़ी और आभूषण शामिल हैं। इस उपहार पर मुकेश अंबानी, उनके दोनों पुत्रों, पुत्रवधुओं और बच्चों के नाम अंकित हैं। यह सामग्री धनतेरस के अवसर पर मां को अर्पित की जाएगी।

पांच दिनों तक होंगे मां के दर्शन  

काशीपुराधीश्वरी मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी विग्रह के दर्शन इस बार भी श्रद्धालुओं को पांच दिनों तक प्राप्त होंगे। अन्नपूर्णा मंदिर में 17 अक्टूबर से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारबद्ध होने लगेंगे। 18 अक्टूबर को मंदिर के कपाट खुलेंगे और 22 अक्टूबर को शयन आरती के बाद अगले वर्ष के लिए बंद हो जाएंगे। मां के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।