Movie prime

Varanasi: VDA की सख्त कार्रवाई, किराया न देने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी खाली

 
Varanasi: VDA की सख्त कार्रवाई, किराया न देने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी खाली
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने लंबे समय से किराया जमा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सिकमी किरायेदारों की दुकानें खाली कराकर पुनः अधिग्रहित की जाएंगी। इसके बाद इन दुकानों का नियमानुसार नया आवंटन किया जाएगा।

Varanasi Development Authority अधिकारियों के अनुसार, कई दुकानदार वर्षों से किराया नहीं जमा कर रहे हैं। बार-बार नोटिस और निर्देशों के बावजूद भुगतान न होने पर प्राधिकरण ने अब सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है। जिन आवंटियों ने निर्धारित राशि जमा कर दी है, उनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। वहीं, बकाया राशि न चुकाने वाले दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद भी भुगतान न होने पर उनकी दुकानें खाली कराई जाएंगी।

Varanasi Development Authority अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल प्राधिकरण की आय सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है, बल्कि नियमित रूप से किराया जमा करने वाले ईमानदार दुकानदारों के साथ न्याय के लिए भी आवश्यक है। वीडीए का कहना है कि नियमों का पालन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Varanasi Development Authority प्राधिकरण ने बकाया किराया वाली दुकानों की सूची तैयार कर ली है और कार्रवाई चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। बकायेदारों को किराया जमा करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। निर्धारित समय सीमा में भुगतान न होने पर दुकानें खाली कराकर अन्य जरूरतमंदों को आवंटित की जाएंगी।