CM Yogi: 2 दिवसीय दौरे पर आज काशी आएंगे मुख्यमंत्री योगी, बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में होंगे शामिल

वाराणसी I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को 2 दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2 बजे काशी आएंगे और सबसे पहले सारनाथ में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद CM Yogi सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। साथ ही वे जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

रात्रि में CM Yogi BHU और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद वे मंगलवार सुबह लखनऊ रवाना होंगे।

CM Yogi के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। संभावित स्थलों से अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। कार्यदायी एजेंसियां निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *