KGMU के 120वें स्थापना दिवस पर CM योगी ने किया संबोधन, टेलीमेडिसिन सेंटर और महिला-शिशु देखभाल केंद्र की घोषणा

लखनऊ I राजधानी लखनऊ में शनिवार को KGMU के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में डीन प्रो. अमिता जैन ने IIT कानपुर के निदेशक प्रो. मानिंद्र अग्रवाल का स्वागत किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इस अवसर पर प्रो. मानिंद्र अग्रवाल ने तकनीकी विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाला समय तकनीक का है और AI के प्रभाव से रोबोटिक्स और विश्लेषण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मशीन कभी मानव का विकल्प नहीं बन सकती, बल्कि तकनीक मानव की भूमिका को बदल सकती है।

कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने इस अवसर पर प्रदेश में पहले अपेक्स सेंटर फॉर वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव शासन के पास भेजे जाने की जानकारी दी। इसके साथ ही, KGMU में टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत को मंजूरी मिलने की बात भी कही।

कार्यक्रम में पिछले एक साल में KGMU में 22 लाख से अधिक मरीजों के इलाज का उल्लेख किया गया, जिसमें 19 लाख OPD मरीज, 1.5 लाख भर्ती मरीज और एक लाख से अधिक ऑपरेशन किए गए। इसके अलावा, 30 हजार मरीजों को सरकारी योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज भी दिया गया।

इस मौके पर शिक्षकों और छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, IIT कानपुर के निदेशक प्रो. मानिंद्र अग्रवाल और कुलपति सोनिया नित्यानंद भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *