प्रयागराज I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगंज में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें माफिया और अपराधियों का जमावड़ा बताया।
योगी ने कहा कि सपा का मतलब माफिया और अपराधियों का गठबंधन है, जिन्होंने राज्य में दहशत फैलाई। उन्होंने कृष्णानंद राय और राजू पाल की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक सपा से जुड़े थे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सपा ने जो राजनीतिक शुचिता और मूल्य अपनाए थे, अब वे पूरी तरह से भटक चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए जम्मू और कश्मीर में धारा 370 की वापसी के मामले को उठाया और इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कभी भी 370 को फिर से लागू नहीं होने देगी और देश में एक ही विधान और निशान रहेगा।
इसके बाद, योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में उन्होंने देश की तस्वीर और तकदीर को बदल दिया है। उन्होंने यूपी और प्रयागराज में हो रहे विकास कार्यों का भी जिक्र किया और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।