CM Yogi: उत्तर प्रदेश में आयुष सेवाओं को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 4,350 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ I उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की सरकार ने प्रदेश में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को मज़बूती देने के उद्देश्य से आयुष विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियों का ऐलान किया है।

CM Yogi ने आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े कुल 4,350 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रदेश की पारंपरिक चिकित्सा सेवाओं को और प्रभावशाली बनाने के लिए सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर, लेक्चरर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मैट्रन, रीडर, उप निदेशक और औषधि नियंत्रक जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आयुष चिकित्सा सेवाएं सुलभ और सशक्त बन सकें।

CM Yogi के निर्देश के बाद अब यह भर्ती अभियान तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे न सिर्फ युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि प्रदेश में पारंपरिक चिकित्सा व्यवस्था को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *