Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी सोमवार को एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla,जो हाल ही में एक्सिओम-4 मिशन से सफलतापूर्वक लौटे हैं, का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागरिक अभिनंदन करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब अंतरिक्ष मिशन के बाद शुभांशु शुक्ला अपने गृह नगर लखनऊ आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
लखनऊ में जन्मे Shubhanshu Shukla भारतीय वायुसेना के अनुभवी पायलट हैं। एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा बनकर वे पहले भारतीय बने जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखा। मिशन के दौरान उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए और विश्वभर के छात्रों से संवाद भी स्थापित किया।

भारत लौटने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरिक्ष से लाया हुआ तिरंगा और मिशन का पैच भेंट किया था। यह क्षण पूरे देश के लिए गर्व और भावुकता से भरा रहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Shubhanshu Shukla की उपलब्धि पर कहा कि आपकी सफलता साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश का हर युवा, गर्व से भरा हुआ है। यह सिद्ध करता है कि यूपी का बेटा अब विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भी विश्व मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है।

योगी सरकार का मानना है कि Shubhanshu Shukla का यह नागरिक अभिनंदन आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा देगा।
