होली मनाने आज गोरखपुर पहुंचेंगे CM Yogi, होलिका दहन और रंगभरी शोभायात्रा में होंगे शामिल

CM Yogi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां वे हर साल की तरह इस बार भी होली का उत्सव मनाएंगे। सीएम योगी पाण्डेयहाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

CM Yogi : रंगभरी शोभायात्रा में देंगे समरसता का संदेश

शुक्रवार को घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में भी योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इस यात्रा के जरिए वे समरसता और भाईचारे का संदेश देंगे।

गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक होलिका दहन

गोरखनाथ मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक होलिका दहन किया जाएगा। मान्यता के अनुसार, इस राख से तिलक कर होली का शुभारंभ किया जाता है। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ स्वयं इस परंपरा का निर्वहन करेंगे।

होली के उल्लास में रंगेंगे CM Yogi

गोरखपुर में सीएम योगी का यह दौरा खास होने वाला है, जहां वे परंपराओं का निर्वहन करते हुए होलिका दहन, रंगभरी शोभायात्रा और होली उत्सव में शामिल होकर जनता के साथ त्योहार की खुशियां बांटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *