लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनहित के कार्यों में लापरवाही को पूरी तरह अस्वीकार किया है और कहा है कि यदि किसी कार्य में गड़बड़ी होती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह बात बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने विभागों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

CM Yogi ने कहा कि विभागों और योजनाओं की मॉनीटरिंग केवल तीन कैटेगरीज A, B और C के तहत की जानी चाहिए। इसके तहत जनपद स्तर पर प्रतिदिन, अल्टरनेट दिनों में, साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा की जानी चाहिए। इसके लिए जनपद स्तर पर अधिकारियों की तैनाती की जाए, जो यह सुनिश्चित करें कि रिपोर्ट में दिए गए डेटा सही हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभागों के प्रदर्शन की मासिक समीक्षा मंत्री स्तर पर की जाए और रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जाए।
CM Yogi ने फ्लैगशिप स्कीम्स की प्रगति की ट्रैकिंग के लिए एक रैंकिंग प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्वालिटी और स्पीड दोनों पर ध्यान देना जरूरी है और यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक विभाग और परियोजना की जवाबदेही तय की जाए।

CM Yogi ने यह भी कहा कि यदि किसी सरकार की स्कीम 100 प्रतिशत सैचुरेटेड नहीं है तो उसका उद्देश्य अपूर्ण है और उसकी नियमित जांच होनी चाहिए। सभी विभागों को अपनी योजनाओं की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करनी चाहिए।