गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में शुक्रवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित और संतोषजनक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा, “घबराइए मत, सरकार हर समस्या का प्रभावी समाधान करेगी।”
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति की समस्या को सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा और निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान होना चाहिए। जमीन पर कब्जा और अपराध से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भू-माफियाओं और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
स्वास्थ्य सहायता के लिए भी दिया आश्वासन
जनता दर्शन में कुछ लोग आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे, ताकि उनका इलाज हो सके। मुख्यमंत्री ने इन लोगों को आश्वासन दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरतमंदों के लिए उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्र तैयार कर धन की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज में कोई दिक्कत न हो और पात्र लोगों के कार्ड जल्द से जल्द बनवाए जाएं।
गोरखनाथ मंदिर में की गोसेवा, गोवंश को गुड़ खिलाया
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी परंपरागत दिनचर्या का पालन करते हुए गोरखनाथ मंदिर में गोसेवा की। शुक्रवार सुबह वह मंदिर की गोशाला पहुंचे और श्यामा, गौरी, गंगा, भोला जैसे नामों से गोवंश को पुकारा। मुख्यमंत्री की आवाज सुनते ही कई गोवंश दौड़ते हुए उनके पास आए। उन्होंने इन गोवंश के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें दुलारा और अपने हाथों से गुड़ खिलाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर भी मत्था टेका। गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, जिसमें वे हर बार गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाते हैं।