CM Yogi: लखनऊ में शिक्षक धन्यवाद समारोह में बोले – ‘नेशन फर्स्ट’ हर नागरिक का मंत्र होना चाहिए

लखनऊ I लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) में आयोजित शिक्षक धन्यवाद समारोह में उत्तर प्रदेश के CM Yogi ने देशभक्ति, नैतिक शिक्षा और सोशल मीडिया के दुरुपयोग जैसे विषयों पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का पहला लक्ष्य “नेशन फर्स्ट” होना चाहिए। यह केवल सरकार, सेना या अधिकारियों का काम नहीं, बल्कि शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि वे छात्रों में देशभक्ति की भावना को जागृत करें।

CM Yogi ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे ट्वीट नजर आते हैं जो देशविरोधी होते हैं और सेना की इच्छाशक्ति को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे हालात क्यों पैदा हो रहे हैं? और कहा कि यह धरती हमारी मां है, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार दोहराते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

CM Yogi ने आगे कहा कि जीवन कभी ‘एक पक्षीय’ नहीं हो सकता। छात्र जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान बना सकते हैं। उन्होंने समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और शिक्षा को भारत की संस्कृति, परंपराओं और राष्ट्रीयता से जोड़ने की बात दोहराई।

CM Yogi ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर होगा। प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत” के विजन में शिक्षा और शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है। शिक्षक नई पीढ़ी को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिकता और राष्ट्रीय चरित्र भी प्रदान करें।

कार्यक्रम के उपरांत CM Yogi ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “लखनऊ में आज आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ में सहभाग किया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा को संस्कार, राष्ट्रीयता और भारत की परंपराओं के साथ जोड़ते हुए भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करने हेतु हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ेंगे।”

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *