लखनऊ। भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से की। इस अवसर पर उन्होंने न केवल सेना के साहस को नमन किया, बल्कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी।
CM Yogi का तीखा हमला: पाकिस्तान आतंक की दलदल में खुद फंसा
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि राष्ट्रीय संकट के समय संयम और एकता ही देश की असली ताकत होती है। भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस ने पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया पाकिस्तान के असली चेहरे को पहचान चुकी है — जहाँ आतंकियों के जनाजे में उनके नेता और सैन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं। यह एक विफल राष्ट्र की पहचान है, जो 75 वर्षों से सिर्फ आतंकवाद की खेती कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान एक दिन उसी आग में जलेगा।” ऑपरेशन सिंदूर इसी का जवाब था, जिसमें भारतीय सेना ने पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गर्व, देश दे रहा सेना को सलामी
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, “भारत की सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हम पहले किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगे भी नहीं।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और नौजवानों का आभार जताया।
2000 फीट लंबा तिरंगा बना देशभक्ति की मिसाल
तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की भारी भागीदारी रही। बच्चों ने 2000 फीट लंबे तिरंगे के साथ मार्च कर देशभक्ति का प्रदर्शन किया। देशभक्ति के नारों के साथ पूरा माहौल जोश और गर्व से भर गया।

पहलगाम हमले का जवाब था ऑपरेशन सिंदूर
सीएम योगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान और उसके सरपरस्त खामोश रहे। इसके बाद भारत सरकार ने ठोस कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की। यह अभियान उन सभी के खिलाफ था जो आतंक को समर्थन देते हैं, और पहले ही दिन आतंकियों व उनके समर्थकों को करारा जवाब मिला।
‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से बनेगा विकसित भारत
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए ‘राष्ट्र पहले’ की भावना से काम करना जरूरी है। जब 140 करोड़ भारतीय अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होंगे, तब कोई भी ताकत भारत को रोक नहीं पाएगी।
नेतृत्व और समर्थन: कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने किया।