दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह से करेंगे अहम मुलाकात

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम दिल्ली पहुंचे है। शाम करीब 4 बजे उनका काफिला हिंडन एयरफोर्स एयरपोर्ट से रवाना हुआ, जिसके बाद वह यूपी सदन पहुंचे। यहां से वह शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच दोनों नेताओं की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी शाम करीब 5 बजे पीएम मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री को महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह (लोगो) सौंप सकते हैं। बैठक में उपचुनाव और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को देंगे।

जेपी नड्डा से भी होगी चर्चा

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे और पार्टी के सदस्यता अभियान व संगठन से जुड़ी गतिविधियों पर जानकारी साझा करेंगे।

इसके बाद सीएम योगी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात संभावित है। यह बैठक देर रात हो सकती है, हालांकि इसके समय को लेकर अभी तक कोई निश्चित जानकारी नहीं है। आगामी चुनावों के मद्देनजर इस बैठक को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *