CM योगी ने वाराणसी में की महाकुंभ और विकास कार्यों की समीक्षा, अफसरों को दिए श्रद्धालुओं के लिए उच्च स्तरीय सुविधाओं के निर्देश

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ाई से कहा कि शीत लहर को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थानों पर अलाव, स्वच्छ शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गंगा घाटों और बस स्टैंडों पर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

महाकुंभ और विकास कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने महाकुंभ से संबंधित तैयारियों और शहर में चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने “काशी तमिल संगमम” आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। साथ ही, राजस्व के लंबित मामलों को शीघ्र और मेरिट के आधार पर सुलझाने के आदेश भी दिए।

सीवरेज और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने वाराणसी में सीवरेज लीक की समस्याओं पर जल निगम (शहरी) और नगर निगम को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी गली या सड़क पर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या नहीं होनी चाहिए। पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क कटिंग की मरम्मत तत्काल कराने और जल आपूर्ति में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने वाराणसी को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ रखने के लिए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता को भी इस अभियान में शामिल करने पर बल दिया।

सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के दौरान प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसान यूनियन और ट्रेड यूनियन के नाम पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Ad 1

प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रयास करने की बात कही। उन्होंने जल निगम, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों को जनहित में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाने के आदेश दिए।

श्रद्धालुओं की सुविधा प्राथमिकता पर

महाकुंभ के दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सुरक्षा, स्वच्छता, और ठहरने की व्यवस्था को लेकर उन्होंने सभी संबंधित विभागों को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *