वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 फरवरी को काशी आ सकते हैं। इस दौरान वह अन्नपूर्णा मंदिर के कुम्भाभिषेक समारोह में शामिल होंगे। साथ ही, वह विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे और महाकुंभ को लेकर तीर्थयात्रियों की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन का आधिकारिक ब्योरा अभी उपलब्ध नहीं है।