Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंच गए। मुख्यमंत्री बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सारनाथ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह बाबा विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद भी लेंगे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा विकास और प्रशासनिक (Development and Administrative) समीक्षा की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। सारनाथ कार्यक्रम के बाद वह सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर स्थानीय मुद्दों पर संवाद भी करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय अथवा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में जारी परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क है।
योगी आदित्यनाथ रविवार को कालभैरव मंदिर में दर्शन कर काशी कोतवाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन और रुद्राभिषेक करेंगे।

मुख्यमंत्री वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार सुबह अपने अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।