CM YOGI का भदोही दौरा: टीबी मुक्त लक्ष्य, विकास परियोजनाओं की समीक्षा

Bhadohi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM YOGI) ने सोमवार को भदोही जनपद का दौरा कर जिले के विकास कार्यों, स्वास्थ्य सुविधाओं और कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भदोही को नवंबर 2025 तक पूरी तरह TB मुक्त किया जाए, साथ ही जनप्रतिनिधियों से एक-एक मरीज गोद लेने की अपील की।

स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण

सीएम योगी ने 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय और निर्माणाधीन 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक, हीमो डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से संवाद कर सुविधाओं का हाल जाना और तत्काल एक नेफ्रोलॉजिस्ट की नियुक्ति की घोषणा की। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा हो।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

शिक्षा: हर विद्यालय में संवाद जरूरी

मुख्यमंत्री ने शिक्षक-अभिभावक संवाद कार्यक्रम पर बल देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्रों का ड्रॉपआउट रेट शून्य होना चाहिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग आदि की DBT से खरीद सुनिश्चित कराई जाए।

CM YOGI
CM YOGI

पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण

सीएम ने जुलाई में होने वाले वृहद पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मोरवा और वरुणा नदियों के पुनरोद्धार, चेकडैम निर्माण, जल संरक्षण और ग्राम स्तरीय पौधरोपण पर जोर दिया।

ट्रांसफॉर्मर बदलवाने में न हो देरी

उन्होंने विद्युत विभाग को 1912 टोल फ्री नंबर के प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए समय पर ट्रांसफॉर्मर बदलने का सख्त आदेश दिया।

औद्योगिक विकास और रोजगार

सीएम योगी ने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) की समीक्षा करते हुए लैंड बैंक सृजन को प्राथमिकता देने और बंद चीनी मिल में एथेनॉल उत्पादन परियोजना शुरू करने का निर्देश दिया।

Ad 1

CM YOGI का भदोही दौरा: टीबी मुक्त लक्ष्य, विकास परियोजनाओं की समीक्षा CM YOGI का भदोही दौरा: टीबी मुक्त लक्ष्य, विकास परियोजनाओं की समीक्षा

सामुदायिक सहभागिता और महिला सशक्तिकरण

उन्होंने सामुदायिक शौचालय से जुड़ी महिलाओं को समय से मानदेय देने और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने पर बल दिया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

कानून-व्यवस्था: माफिया और अपराध पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने पुलिस को भू-माफिया, खनन माफिया, लव जिहाद व धर्मांतरण जैसे मामलों में तुरंत कार्रवाई और पास्को एक्ट व महिला अपराधों की प्रभावी पैरवी का आदेश दिया। अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए न्यायिक समन्वय पर भी बल दिया।

CM YOGI

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी 13 सूत्रीय मांगों पर सहमति जताई और तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का पुलिस लाइन हैलीपैड पर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *