लखनऊ I लखनऊ के निर्वाण आश्रय केंद्र में मानसिक मंदित बच्चों की सेहत से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। 23 मार्च की रात भोजन करने के बाद कई बच्चे बीमार पड़ गए, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

27 बच्चों का चल रहा इलाज
संस्था के 147 बच्चों में से 27 बीमार बच्चों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। लोकबंधु अस्पताल में 16, बलरामपुर में 3 और KGMU गांधी वार्ड में 1 बच्चा भर्ती है, जबकि सात बच्चों का इलाज संस्था में ही हो रहा है। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ICU में रखा गया है।

घटना को दबाने की हुई कोशिश
24 मार्च को 12 वर्षीय शिवांक की मौत हुई थी, लेकिन संस्था ने इसे छिपाने की कोशिश की। इसके बाद 27 मार्च को 15 वर्षीय रेनू और दीपा की मौत से मामला उजागर हुआ। अब यह खुलासा हुआ है कि बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 वर्षीय सूरज की 25 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसे भी दबाने की कोशिश हुई। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

मौत की होगी डेथ ऑडिट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि बच्चों की मौत की डेथ ऑडिट कराई जाएगी। इसके लिए डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें डॉ. अरुण तिवारी, डॉ. पीसी तिवारी और डॉ. सबीह मजहर शामिल हैं। यह कमेटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य पहलुओं की जांच करेगी।
मृत बच्चों की सूची
- शिवांक (15)
- सूरज (12)
- दीपा (15)
- रेनू (15)