CO Anuj Chaudhary : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) के जुमे और होली को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां अनुज चौधरी का समर्थन किया है, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और सांसद उन पर लगातार हमलावर हैं। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने तो उन्हें ‘मुख्यमंत्री द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा’ तक कह दिया।
CO Anuj Chaudhary : सीओ के बयान पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने CO अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) पर तीखा हमला करते हुए कहा, वह मुख्यमंत्री द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा है, इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहा है।”इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अनुज चौधरी के बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर अधिकारी ही इस तरह की नकारात्मक बातें करेंगे, तो फिर सौहार्द कैसे बना रहेगा?”

सपा के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने तो यहां तक कह दिया कि “व्यवस्था बदलने के बाद ऐसे लोग जेल जाएंगे।”
‘सीएम नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं’ – AAP सांसद संजय सिंह
इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह भी कूद पड़े। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक पुलिस अधिकारी के पीछे खड़े हो गए हैं। वह नफरती एजेंडा फैला रहे हैं। लेकिन सरकार बदलते ही ऐसे अधिकारी भी बदल जाएंगे।”
‘पहलवान है, तो पहलवानी की तरह बोलेगा’ – CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “हमारा पुलिस अधिकारी पहले पहलवान रह चुका है, तो पहलवानी की तरह ही बोलेगा। कुछ लोगों को यह बुरा लग सकता है, लेकिन उसे सच स्वीकार करना चाहिए।”
गौरतलब है कि CO अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने अपने बयान में कहा था कि होली साल में सिर्फ एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है।”उनके इस बयान पर जहां कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इसे सांप्रदायिक बताते हुए सरकार पर निशाना साध रहे हैं।