CO Anuj Chaudhary: “अगर ईद की सेवई खिलानी है तो गुझिया भी खानी पड़ेगी”

संभल I सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने बुधवार को पीस कमेटी की बैठक में कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, न कि किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कार्रवाई करना। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर आप ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी,” जिससे उनका संदेश साफ था कि भाईचारा और आपसी सौहार्द बना रहना चाहिए।

CO Anuj Chaudhary: "अगर ईद की सेवई खिलानी है तो गुझिया भी खानी पड़ेगी" CO Anuj Chaudhary: "अगर ईद की सेवई खिलानी है तो गुझिया भी खानी पड़ेगी"

बैठक में एएसपी श्रीशचंद ने स्पष्ट किया कि कोतवाली संभल क्षेत्र में मस्जिद और ईदगाह में ही नमाज अदा की जाएगी, सड़कों पर नहीं। प्रशासन ने ईद और नवरात्रि के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक बुलाई थी।

बैठक में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर की छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी, जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया। इस पर सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ शांति बनाए रखना है और उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इससे पहले सीओ के बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जब उन्होंने होली और जुमे की नमाज को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। CO Anuj Chaudhary ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि सभी त्योहारों का सम्मान करना था।

संभल में हाल की हिंसा को लेकर पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए थे, जिनका जवाब देते हुए CO Anuj Chaudhary ने कहा कि गिरफ्तारियां जांच और सबूतों के आधार पर की जा रही हैं और पुलिस राजनीति से दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *