संभल I सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने बुधवार को पीस कमेटी की बैठक में कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, न कि किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कार्रवाई करना। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर आप ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी,” जिससे उनका संदेश साफ था कि भाईचारा और आपसी सौहार्द बना रहना चाहिए।

बैठक में एएसपी श्रीशचंद ने स्पष्ट किया कि कोतवाली संभल क्षेत्र में मस्जिद और ईदगाह में ही नमाज अदा की जाएगी, सड़कों पर नहीं। प्रशासन ने ईद और नवरात्रि के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक बुलाई थी।
बैठक में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर की छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी, जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया। इस पर सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ शांति बनाए रखना है और उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया।