प्रयागराज I उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने PCS और RO-ARO परीक्षाओं को एक दिन में कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। छात्रों ने आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांग पर अड़े रहने का ऐलान किया। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने रात सड़क पर बिताई, जबकि पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।
इस बार UPSC के इतिहास में पहली बार एक साथ दो परीक्षाओं को लेकर आंदोलन हो रहा है। आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को तथा RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कई छात्रों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, और वे दो दिन परीक्षा आयोजित करने व नॉर्मलाइजेशन लागू करने का विरोध कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों को आशंका है कि नॉर्मलाइजेशन लागू करने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और इसे स्केलिंग प्रणाली की तरह उपयोग किया जा सकता है, जिससे उनके हितों को नुकसान हो सकता है। UPSC के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए छात्रों के कारण पुलिस को भी स्थिति संभालने में मुश्किल हो रही है। आंदोलन में अन्य राज्यों से भी कई अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिससे यह आंदोलन व्यापक रूप ले रहा है।