कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने रैनबसेरों और पेंशन योजना की समीक्षा की, दिए अहम निर्देश

वाराणसी I कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी अफसरों को निगरानी बनाए रखनी चाहिए। रैनबसेरों के SDMऔर ACM को सुरक्षा व्यवस्था, खाने-पीने की सामग्री, पानी, शौचालय, सफाईकर्मी और अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण कर शनिवार शाम तक फोटो भेजने का आदेश दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नेडा की ओर से बताया गया कि पीएम सूर्य घर योजना में पंजीकरण बढ़ चुका है और वाराणसी में अब तक 7800 लोगों को लाभ मिल चुका है। कमिश्नर ने सभी CDO को लंबित कार्यों और डाटा फीडिंग को तेज करने का निर्देश दिया, ताकि जिले को टॉप-20 में लाया जा सके।

दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा में चारों जिले की समितियों और दुग्ध उत्पादन की जानकारी एक सप्ताह में देने को कहा गया। पेंशन रिकॉर्ड को मैनुअल फीड करने और फैमिली आईडी बनाने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। वन विभाग की कार्बन क्रेडिट योजना के तहत पौधरोपण में अच्छे कार्यों के लिए दो ग्राम पंचायतों का नाम शासन को भेजने का आदेश दिया गया।

इसके अलावा, निराश्रित गोवंशों की गोशालाओं का निरीक्षण CDO द्वारा स्वयं करने की बात कही गई। वाद निस्तारण में पुरानी फाइलों को प्राथमिकता देने और धारा-34 के वादों को लंबित न रखने की सलाह दी गई। कमिश्नर ने सभी DM को निर्देशित किया कि अगले डेढ़ महीनों में तहसीलों का निरीक्षण करें और पोर्टल पर कोई ऑडिट आपत्ति लंबित न रहे।

PCS परीक्षा की समीक्षा
कमिश्नर और महानिरीक्षक वाराणसी रेंज मोहित गुप्ता ने रविवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित PCS परीक्षा की भी समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर कैमरा व्यवस्था, क्लॉक रूम और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों तक यातायात सामान्य रखने और केंद्रों पर बिजली-पानी की व्यवस्था पूरी करने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *