Varanasi : मधूलिका चेरिटेबल ट्रस्ट एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “संचारी रोग”(Communicable Diseases) विषय पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ थे। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार हर प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
विशेषज्ञ वक्ता के रूप में जिला मलेरिया अधिकारी डा. शरत चंद्र पांडेय ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न Communicable Diseases के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि Communicable Diseases जैसे मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया बीमारियाँ वर्षा ऋतु में तेजी से फैलती हैं और इनसे बचाव के लिए सबसे जरूरी है जन-जागरूकता। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है, जिसका समुचित लाभ जनता को उठाना चाहिए।

आयुष मंत्री डॉ. दयालु ने कहा कि Communicable Diseases की रोकथाम में स्वच्छता सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि शहर को स्वच्छ रखने में सरकार का सहयोग करें, ताकि मच्छरजनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा संचालित वेलनेस सेंटर्स में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति से निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है।

कार्यक्रम संयोजक डा. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि जनजागरण ही संस्था का मूल उद्देश्य है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन देव प्रताप ने दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितजनों में लक्ष्मण राव वादी, सुनील शास्त्री, दिलीप तुलस्यानी, राजित त्रिपाठी, घनश्याम जायसवाल, मिथुन चंद्र डे, गोपाल जायसवाल, डा. बेलाल, डा. दिनेश सिंह, डा. एस.बी. सिंह, अरकान अंसारी, डा. इश्तियाक अली, शुभम सेठ, अनूप, आराधना चक्रवर्ती, सोमा भट्टाचार्य, शिवानी सेठ, शुभांगी, नीतू यादव सहित अनेक लोग शामिल हुए।
