वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को चौकाघाट स्थित जिला कारागार पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल के पति कुशल जायसवाल और अन्य बंद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पिछले 45 दिनों से जेल में बंद कुशल जायसवाल के खिलाफ की गई कार्रवाई और रोशनी जायसवाल के घर की कुर्की के आदेश पर नाराजगी जताते हुए अजय राय ने इसे गलत और एकतरफा करार दिया।
अजय राय ने कहा कि रोशनी जायसवाल ने अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए आवाज उठाई थी। उन्होंने पूछा कि क्या महिलाओं को बलात्कार की धमकियों पर चुप रहना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पीड़िता के परिवार को ही प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि धमकी देने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अजय राय ने रोशनी के परिवार के लिए न्याय की मांग की, जो फिलहाल अपने 9 साल के बच्चे के साथ अज्ञात जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस एकतरफा कार्रवाई का पुरजोर विरोध करेगी और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।