वाराणसी I महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरों में बेहतर इंतजाम किए गए हैं। काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर ने टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया है, जिससे श्रद्धालु एक कॉल पर पास के रैन बसेरों और उनके बेड की उपलब्धता की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत स्थापित कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है कि वे श्रद्धालुओं को रैन बसेरों के बारे में तत्क्षण जानकारी दें। शहर में 13 स्थायी और 21 अस्थायी शेल्टर होम में कुल 1216 बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के आराम और सुविधा के लिए नहाने, शौचालय, ठंड से बचाव, और अलाव जैसी व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखा गया है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि रैन बसेरों में श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं और जरूरत पड़ने पर और अधिक रैन बसेरे खोले जाएंगे।