भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी करते हुए कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। गिल ने 171 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को हार से नहीं बचा सकी।
गिल का विवादित आउट और अंपायरिंग पर सवाल
शुभमन गिल अपने आउट होने के तरीके से संतुष्ट नहीं थे। उनका मानना था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी थी, लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। रिव्यू प्रणाली न होने के कारण गिल ने अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी। गुस्से में उन्होंने अपना बल्ला हवा में उछाल दिया। गिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कई यूजर्स ने कहा कि गिल को गलत आउट दिया गया।
https://www.instagram.com/reel/DFP00zzifHT/?igsh=MXNneXBicTNnbzNncg==
कर्नाटक की मजबूत पकड़
मैच में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में आर. स्मरण (203) के शानदार दोहरे शतक की मदद से 475 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए गिल के शतक के बावजूद पंजाब 256 रन ही बना सकी और पारी तथा 164 रन से हार गई।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गिल का खराब प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने पांच पारियों में 18.60 की औसत से केवल 93 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी में इस शतक के बाद गिल घरेलू क्रिकेट में वापसी तो कर चुके हैं, लेकिन टीम की हार उनके प्रयासों पर भारी पड़ी।