संभल में पुलिस चौकी निर्माण पर विवाद, ओवैसी ने केंद्र और योगी सरकार पर साधा निशाना

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस निर्माण के साथ देश में मस्जिदों की स्थिति पर सरकार को आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने केंद्र और योगी सरकार पर तीखे आरोप लगाए और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे का भी उल्लेख किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

ओवैसी बोले: “मस्जिदों की स्थिति चिंताजनक”

ओवैसी ने कहा कि काशी में वजूखाना बंद कर दिया गया है और वहां मस्जिद में नमाज के बजाय कुछ और हो रहा है। उन्होंने मथुरा ईदगाह मस्जिद को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार की नजरें वहां गड़ी हुई हैं।”

कुवैत में शेखों से गले मिलते मोदी

ओवैसी ने संभल मस्जिद और पुलिस चौकी का जिक्र करते हुए कहा, “जिलाधिकारी वही देख रहे हैं, जो योगी-मोदी दिखाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी कुवैत गए थे, जहां उन्होंने शेखों से गले मिलकर दोस्ती दिखाई। लेकिन उन्हें लाकर दिखाएं कि यहां पर उनकी हुकूमत क्या कर रही है। वक्फ बिल के जरिए मुसलमानों की जमीन और दरगाहें हड़पने की कोशिश हो रही है।”

उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ नंबर 39-ए मुरादाबाद की जमीन है।

प्रशासन का बयान: “जांच जारी है”

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को कहा कि पुलिस चौकी निर्माण के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “अब तक जो दस्तावेज सामने आए हैं, वे अपंजीकृत हैं। जांच पूरी होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह जमीन नगर पालिका की संपत्ति के रूप में पंजीकृत है और इसे पुलिस चौकी निर्माण के लिए दिया गया है।”

Ad 1

ओवैसी ने फिलिस्तीन का भी जिक्र किया

अपने भाषण में ओवैसी ने फिलिस्तीन में हो रहे अत्याचारों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “फिलिस्तीनी मासूमों के लिए दुआ करें, जो इजरायल के जुल्म का सामना कर रहे हैं। उत्तरी गाजा खाली कराया जा चुका है। 45 हजार से अधिक लोग शहीद हो गए और 13 लाख से ज्यादा बेघर हो चुके हैं।”

ओवैसी के इन बयानों ने विवाद को और अधिक गर्मा दिया है। मामले पर प्रशासन की जांच जारी है, लेकिन सियासी हलचल बढ़ती ही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *