Council School Result: परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा का परिणाम आज, पहली बार प्रेरणा पोर्टल पर भी होगा जारी

वाराणसी I वाराणसी जिले में परिषदीय विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा का परिणाम (Exam Result) आज घोषित किया जाएगा। ये परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च को संपन्न हुई थीं, जिसमें मौखिक और लिखित दोनों प्रकार के प्रश्नपत्र शामिल थे।

प्रेरणा पोर्टल पर भी देख सकेंगे परिणाम
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि इस बार पहली बार परीक्षा परिणाम (Exam Result) प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा, जहां से छात्र-छात्राएं और अभिभावक परिणाम देख सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों में भी परिणाम का प्रिंटआउट उपलब्ध कराया जाएगा।

एक लाख 76 हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
इस परीक्षा में जिले के करीब 1 लाख 76 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। ज्यादातर स्कूलों में 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, हालांकि कुछ छात्रों ने परीक्षा नहीं दी, जिनमें वे बच्चे शामिल हैं, जो स्कूल भी नहीं आए थे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

कक्षावार जारी होंगे परिणाम
बीएसए ने बताया कि Exam Result कक्षावार घोषित किए जाएंगे। सभी परीक्षार्थियों के अंक उनके नाम के साथ पोर्टल पर जारी होंगे। स्कूलों में इसका प्रिंट निकालकर अभिभावकों को दिया जाएगा।

ऐसे होगा मूल्यांकन

  • कक्षा 1, 2, 3, 4, 6 और 7 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय के अध्यापक करेंगे।
  • कक्षा 5 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर अन्य विद्यालयों के शिक्षक करेंगे।
  • कक्षा 8 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *