वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए अनारक्षित वर्ग की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की द्वितीय और तृतीय काउंसिलिंग 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि काउंसिलिंग के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी।
डॉ. पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के भीतर फीस जमा नहीं करता है, तो उसे दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि काउंसिलिंग के दिन संबंधित संकाय/विभाग में पढ़ाई स्थगित रहेगी और कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी। उन्होंने काउंसिलिंग की विस्तृत जानकारी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर उपलब्ध होने की बात भी कही।