Court Premises में जलभराव पर प्रशासन सख्त, DM और District Judge ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

Varanasi : लगातार हो रही बारिश से Court Premises में जलभराव और सफाई की स्थिति बिगड़ने लगी है। इस गंभीर होती समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। बुधवार को District Judge जयप्रकाश तिवारी और District Magistrate सत्येंद्र कुमार ने Court Premises का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और मौके पर ही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने गेट नंबर एक, दो, तीन, जिला पंचायत कार्यालय, अधिवक्ता भवन सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया और जलभराव, गंदगी व नालियों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलभराव की समस्या को गंभीर मानते हुए नगर निगम को निर्देशित किया गया कि सभी जाम पड़ी नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए।

खुली नालियों को ढकने के निर्देश
District Judge जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि परिसर में कई स्थानों पर नालियां खुली हुई हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पर उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि सभी खुली नालियों को पटिया या मजबूत लोहे की जाली से ढका जाए, जिससे दुर्घटनाएं रोकी जा सकें और सफाई कार्य भी बाधित न हो।

 District Judge

गेट नंबर तीन के पास की स्थिति पर विशेष ध्यानDistrict Judge
निरीक्षण के दौरान जब अधिकारी गेट नंबर तीन के पास पहुंचे, तो वहां का नाला पूरी तरह से जर्जर मिला। स्थिति को देखते हुए जलकल विभाग और नगर निगम को निर्देश दिए गए कि इस नाले की तत्काल मरम्मत की जाए और इसे स्थायी रूप से सुधारने की योजना बनाई जाए।

स्थायी समाधान पर ज़ोर
District Judge ने कहा कि कचहरी परिसर में हर साल बारिश में जलभराव की समस्या आती है। इसका स्थायी समाधान जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि कचहरी परिसर की सभी नालियों को मुख्य सीवरेज लाइन से जोड़ा जाए, ताकि पानी का निकास बाधित न हो और परिसर में स्वच्छता बनी रहे।

अधिवक्ताओं की समस्याएं भी सुनीं
निरीक्षण के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं की ओर से कुछ प्रमुख समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि वकीलों को काम करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Ad 1

Court Premises में जलभराव पर प्रशासन सख्त, DM और District Judge ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश Court Premises में जलभराव पर प्रशासन सख्त, DM और District Judge ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण अभियान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, एडीएम सिटी आलोक कुमार, न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया और स्थायी समाधान की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *