
वाराणसी I कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते के चचेरे भाई-बहन 2 जनवरी को अचानक घर से लापता हो गए। उनके गायब होने पर परिजनों ने कपसेठी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में नया मोड़ तब आया जब दोनों अचानक थाने पहुंच गए।
थाने पहुंचते ही परिजन भी वहां पहुंचे और दोनों के शादी की जिद करने पर माहौल गरमा गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि लड़की नाबालिग है। पुलिस और परिजनों ने दोनों को शादी के लिए मना करने की कोशिश की, लेकिन वे आत्महत्या की धमकी देकर सबको परेशान करते रहे।
थाने में घंटों पंचायत का माहौल बना रहा, लेकिन अंततः पुलिस और परिजनों के समझाने पर दोनों ने अपनी जिद छोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया।