Movie prime

बाइक से वाराणसी लेकर जा रहे थे 16 किलो गांजा, चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

चकिया पुलिस ने चंदौली में बड़ी कार्रवाई करते हुए 16.200 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी बिहार के कैमूर जिले से गांजा लाकर वाराणसी में सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने बाइक व मोबाइल भी जब्त किए। गैंग का एक सदस्य फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

 
चकिया पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

चंदौली: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चकिया थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 16.200 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और एएसपी ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा के निर्देश पर की गई, जिसमें चकिया क्षेत्राधिकारी रघुराज के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

बाइक से वाराणसी ले जाया जा रहा था गांजा

पुलिस टीम ने गांधीनगर इलाके में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोका। तलाशी में एक बोरी से 16.200 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों अशोक कुमार यादव, निवासी सेमरा, थाना चैनपुर, कैमूर (बिहार), अवधेश राम, निवासी सेमरा, थाना चैनपुर, कैमूर (बिहार) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ चकिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

बिहार से खरीदकर यूपी में बेचते थे 

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे तीन लोगों का संगठित गिरोह चलाते हैं। वे बराबर निवेश कर बिहार के सेमरा गांव से गांजा खरीदते और उसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। गिरफ्तार दोनों तस्कर 8 दिसंबर को गांजा लेकर वाराणसी बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कॉन्स्टेबल संदीप अत्री, राकेश सिंह, सूरज कुमार, कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार और राकेश यादव ने मुख्य भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि गैंग के तीसरे सदस्य की तलाश जारी है।