वाराणसी में क्रिकेट कोच पर किशोर खिलाड़ियों के शोषण का आरोप, FIR दर्ज
वाराणसी में क्रिकेट कोच पर दो किशोर खिलाड़ियों के शोषण का आरोप लगा है। स्वजनों की शिकायत पर भेलूपुर थाना में FIR दर्ज हुई। कोच बच्चों को ट्रायल और मेडिकल टेस्ट के बहाने लखनऊ ले गया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच जारी है।
वाराणसी: वाराणसी में एक क्रिकेट कोच पर दो किशोर खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ितों के स्वजनों की शिकायत पर भेलूपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित कोच की तलाश में छापेमारी जारी है। मामला सामने आने के बाद खेल जगत और स्थानीय क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, भेलूपुर थाना क्षेत्र के 14 और 15 वर्ष के दो किशोर दुर्गाकुंड निवासी क्रिकेट कोच गौतम से प्रशिक्षण लेते थे। आरोप है कि कोच ने उन्हें सेलेक्शन ट्रायल और मेडिकल टेस्ट का बहाना देकर लखनऊ ले गया। वहीं दोनों किशोरों का 3 दिनों तक शोषण किया।
किशोर जब घर लौटे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार को घटना की जानकारी हुई। स्वजन तुरंत थाने पहुंचे और कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया और बयान दर्ज किए।
भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसीपी गौरव कुमार ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है, इसलिए जांच पूरी सतर्कता और प्राथमिकता के साथ की जा रही है।
