CRPF की 95 बटालियन के 37वें स्थापना दिवस पर भव्य मेले का आयोजन

वाराणसी: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 95 बटालियन के 37वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पहाड़िया स्थित मुख्यालय में विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया और सभी अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

CRPF की वीरता को किया सलाम

कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने अपने संबोधन में कहा कि सीआरपीएफ देश की सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा है और अपनी वीरता व पेशेवर कर्तव्यों के लिए जानी जाती है। उन्होंने जवानों की त्याग, समर्पण और बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास इस बल को देश सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

CRPF की 95 बटालियन के 37वें स्थापना दिवस पर भव्य मेले का आयोजन CRPF की 95 बटालियन के 37वें स्थापना दिवस पर भव्य मेले का आयोजन

जवानों और परिवारों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मेले में जवानों और उनके परिवारों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें शामिल थीं:
🔹 ग्लास-बॉल गेम
🔹 मटका डंडा
🔹 फुटबॉल टायर रेस
🔹 बच्चों के लिए जलेबी रेस
🔹 महिलाओं के लिए म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अर्चना बालापुरकर द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान सुनीता सिंह और रिंकू भी मौजूद रहीं।

मशहूर व्यंजनों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र

मेले में विभिन्न राज्यों के मशहूर व्यंजनों और पेय पदार्थों के स्टॉल लगाए गए, जिससे जवानों और उनके परिवारों ने लजीज स्वाद का आनंद लिया।

Ad 1

इस खास मौके पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री राजेश सिंह, श्री आलोक कुमार, उप कमांडेंट उमाकांत ओझा, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक सिंह, पंकज कुमार, हनुमान सिंह, निरीक्षक प्रिंस सिंह, कमलेश कुमार, विवेक राय, अनिल कुमार यादव, प्रवीण सिंह सहित कई अधिकारी एवं जवान अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे।

देश सेवा के संकल्प के साथ समापन

स्थापना दिवस समारोह में जवानों ने देश सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया और सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न सिर्फ सुरक्षाबलों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक यादगार अनुभव बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *