Varanasi : केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की 95वीं बटालियन परिसर में बाउंड्री वॉल मेंटीनेंस, रोड मेंटीनेंस और ओपन जिम का शिलान्यास राज्य के मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंत्री ने बटालियन परिसर की विकास परियोजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि CRPF देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जो आंतरिक और बाहरी सुरक्षा दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें CRPF की सेवा का अवसर मिलेगा, वे पूरी तन्मयता और निष्ठा से योगदान देंगे। मंत्री जी ने बाउंड्री वॉल और सड़क मरम्मत के कार्यों के लिए कमांडेंट और पूरी टीम की प्रशंसा की।

कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि बटालियन परिसर के विकास और जवानों की सुविधाओं के विस्तार हेतु यह पहल एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने ओपन जिम के माध्यम से जवानों के स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर बनाने के उद्देश्य को भी रेखांकित किया।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार और उप कमांडेंट नवनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से इन विकास कार्यों का अवलोकन भी किया।

इस अवसर ने न केवल CRPF के संरचनात्मक विकास को रेखांकित किया, बल्कि इस बल की राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता और समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को भी उजागर किया।
