वाराणसी: नदेसर स्थित ताज होटल में एक ग्राहक द्वारा 2,04,500 रुपये का बिल चुकाए बिना फरार होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद होटल प्रबंधन ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होटल मैनेजर ने की शिकायत
होटल के ऑफिस मैनेजर रिखी मुखर्जी ने अपनी तहरीर में बताया कि ओडिशा के सार्थक संजय नामक व्यक्ति ने 14 नवंबर को होटल के कमरा नंबर 127 में चेक-इन किया था। वह 18 नवंबर तक होटल में रहा और इस दौरान कमरे का किराया 1,67,996 रुपये और खाने-पीने का खर्च 36,725 रुपये था। कुल मिलाकर उसे 2,04,521 रुपये का बिल बनता था।
बिना बिल चुकाए होटल से फरार
होटल प्रबंधन के अनुसार, सार्थक संजय बिना बिल चुकाए होटल छोड़कर फरार हो गया। जब होटल ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसके मोबाइल नंबर बंद मिले।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
कैंट थाना के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि होटल प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियों की जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने के प्रयासों में जुटी है।