Cyber Crime: वाराणसी में फर्जी नौकरी और लोन प्रोसेसिंग के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुई FIR

वाराणसी I जंसा थाना क्षेत्र निवासी आशीष यादव के साथ ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। आशीष ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) थाने में FIR दर्ज कराते हुए बताया कि नौकरी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन के बाद उसे एक कॉल आई, जिसमें टाटा फाइनेंस सर्विस लिमिटेड में एरिया सेल्स मैनेजर पद पर इंटरव्यू और जॉइनिंग की बात कही गई।

कथित (Crime) कंपनी की महिला कर्मचारी ने आशीष को बताया कि कंपनी बिजनेस, प्रॉपर्टी और पर्सनल लोन का कार्य करती है और उसकी सैलरी 25,000 रुपये प्रतिमाह होगी। इसके बाद आशीष ने एक महीने में चार लोन फाइलों के जरिए कुल 1,16,064 रुपये ऑनलाइन जमा करवाए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इन लोन फाइलों में रजिस्ट्रेशन फीस और GST के नाम पर पैसे वसूले गए थे। आशीष ने बताया कि एक महिला, सीमा चौधरी, जो खुद को HR बताती थी, उसने नोटरी और तहसीलदार की साइन की बात कही। जब आशीष तहसील पहुंचा तो वहां तहसीलदार ने ऐसे किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर से इनकार कर दिया।

Cyber ठगी का शक गहराने पर आशीष ने जब पैसे वापस मांगे तो हर फाइल के एवज में एक-एक हजार रुपये और मांगे गए। वहीं, मई महीने में सैलरी न मिलने पर आशीष को ठगी की पुष्टि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *