Cyber Fraud : ऑनलाइन टास्क के नाम पुणे के कारोबारी से 12 लाख की ठगी, घर बैठे कमाई का लालच देकर किया फ्रॅाड

Cyber Fraud : आजकल “घर बैठे पैसे कमाएं” जैसे मैसेज WhatsApp और SMS पर आना आम हो गया है। ज़्यादातर लोग इन्हें अनदेखा कर देते हैं, लेकिन कुछ लोग लालच में आकर इन पर भरोसा कर बैठते हैं और फिर होता है उनके साथ बड़ा साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud)। ऐसा ही एक मामला पुणे से सामने आया है, जहां एक व्यापारी को आसान टास्क के नाम पर 12 लाख रुपये की चपत लग गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Cyber Fraud : कैसे फंसा कारोबारी?

पुणे के इस कारोबारी को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि ऑनलाइन आसान टास्क करके पैसे कमाए जा सकते हैं। शुरुआत में उसे कुछ छोटे टास्क दिए गए – जैसे गूगल मैप पर होटल को रेटिंग देना या लिंक पर क्लिक करना। इन टास्क के बदले में उसे ₹100-₹150 तक तुरंत उसके खाते में ट्रांसफर किए गए। इससे व्यापारी को यह स्कीम असली लगी।

इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां “मर्चेंट टास्क” नाम के बड़े टास्क दिए जाने लगे, लेकिन शर्त यह थी कि टास्क शुरू करने से पहले उसे पैसे जमा करने होंगे। पहले से थोड़ा पैसा कमा चुके व्यापारी ने विश्वास कर लिया और पैसे भेजने शुरू कर दिए।

दो दिन में उड़ गए 11.5 लाख रुपये

ठगों ने अलग-अलग बहानों से व्यापारी से कई बार पैसे ट्रांसफर करवा लिए। दो दिनों में कारोबारी करीब 11.5 लाख रुपये गंवा बैठा। जब उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो उसे टेलीग्राम ग्रुप से निकाल दिया गया और संपर्क में रहे नंबरों ने उसे ब्लॉक कर दिया।

अब व्यापारी न किसी से संपर्क कर पा रहा है, न ही अपनी रकम वापस पाने की उम्मीद दिख रही है।

Ad 1


कैसे बचें इस तरह के ऑनलाइन ठगी से?

  1. किसी अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें – चाहे वो कितना भी आकर्षक क्यों न लगे।
  2. अगर कोई टास्क या जॉब शुरू करने से पहले पैसे मांग रहा है, तो समझ जाइए कि वो फर्जी है।
  3. अपने बैंक डिटेल्स, OTP, आधार या पैन जैसी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
  4. व्हाट्सऐप या टेलीग्राम के अनजान ग्रुप्स में शामिल होने से बचें।
  5. थोड़ा शक हमेशा रखें – क्योंकि सतर्क रहना ही सुरक्षा है।

एक छोटी भूल, बड़ी कीमत

आज की डिजिटल दुनिया में जहां हर चीज़ ऑनलाइन हो रही है, वहीं धोखाधड़ी करने वाले भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम हर ऑनलाइन ऑफर को सोच-समझकर परखें।

याद रखिए – ऑनलाइन पैसे कमाने के जो शॉर्टकट दिखाई देते हैं, वे अक्सर शॉर्टकट नहीं, स्कैम होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *