वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के राधापुरम कालोनी में रहने वाले 40 वर्षीय दवा कंपनी के एमआर अभिषेक यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभिषेक का शव मकान मालिक द्वारा कमरे से बाहर न निकलने पर देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अभिषेक, जो मूल रूप से बलुआ (चंदौली) का निवासी था, अपनी पत्नी ममता और दो साल के बेटे के साथ किराए के मकान में रह रहा था। तीन माह पहले पत्नी से झगड़े के बाद ममता अपने बेटे को लेकर मायके चली गई थी। घर में अकेला रहने वाला अभिषेक शराब और जुए का आदी था, जिसके चलते उसकी पत्नी से अक्सर विवाद होते रहते थे।
मकान मालिक राधे श्याम ने बताया कि अभिषेक सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तब शंका के चलते उन्होंने रोशनदान से देखा और उसे फांसी के फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने अभिषेक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। अभिषेक के पिता मुसाफिर सिंह किसान हैं, और ससुर अच्छे लाल यादव पीएसी में दारोगा हैं।