Lucknow : दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अपने पहले मुकाबले(DC vs LSG) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से हराकर सीजन की धमाकेदार शुरुआत की। आशुतोष शर्मा की विस्फोटक पारी ने दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत दिलाई।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए। मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए, जिससे LSG ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। मार्श और पूरन की 52 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत किया। अंत में आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने रन गति को बनाए रखा।

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही, जब शार्दुल ठाकुर ने पहले ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क (1) और अभिषेक पोरेल (0) को आउट कर दिया। समीर रिजवी (4) और अक्षर पटेल (22) भी जल्दी पवेलियन लौटे। फाफ डुप्लेसिस (29, 18 गेंद) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन रवि बिश्नोई ने उन्हें आउट कर दिया। जब दिल्ली का स्कोर 33/5 था, तब टीम संकट में दिख रही थी।

ट्रिस्टन स्टब्स (34) और आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma) ने 48 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम मैच में वापस आई। आशुतोष ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 46 गेंदों में 97 रन की जरूरत वाली स्थिति से टीम को जीत दिलाई। दिल्ली ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दिल्ली की जीत के मुख्य नायक :-
आशुतोष शर्मा: निर्णायक पारी (स्कोर उपलब्ध नहीं, लेकिन जीत में अहम भूमिका)
ट्रिस्टन स्टब्स: 34 (22 गेंद)
साझेदारी: स्टब्स-आशुतोष (48 रन)
LSG गेंदबाजी: शार्दुल ठाकुर (2 विकेट), मनिमारण सिद्धार्थ (2 विकेट)