वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित गीता नगर कॉलोनी में डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस नरेंद्र शर्मा (52) का शव उनके किराए के कमरे में मिला। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम ड्यूटी से लौटने के बाद से शर्मा अपने कमरे से बाहर नहीं आए थे।
बुधवार की सुबह जब उनकी नौकरानी और ड्राइवर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लालपुर थाना प्रभारी विवेक पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा खोलने के बाद देखा कि नरेंद्र शर्मा बिस्तर पर लेटे हुए थे और उनका निधन हो चुका था।
फोरेंसिक टीम और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया, उनकी मृत्यु का कारण हृदयाघात माना जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके। शर्मा की अचानक मृत्यु से उनके परिवार और सहकर्मियों में शोक का माहौल है।