Varanasi : लक्सा थाना क्षेत्र में (Suspicious Death) नई सड़क पर एक खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में संदिग्ध परिस्थितियों में चालक का शव (Swift Dzire dead body) मिलने से हड़कंप मच गया। कार सड़क किनारे पार्क थी, जिसमें ड्राइवर सीट पर चालक अंदर से दरवाजे बंद कर लेटा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस जांच में पता चला कि कार के मालिक का नाम पप्पू यादव (पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव, निवासी थाना बड़ागांव, सोनपुरवा अनेई) है। वहीं, मृत चालक की पहचान राहुल चौरसिया (30 वर्ष) पुत्र प्रमोद चौरसिया, निवासी थाना बड़ागांव, के रूप में हुई।

एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा(Varanasi Police) ने बताया कि जब कार को खोलने की कोशिश की गई, तो सभी दरवाजे अंदर से बंद थे, जिसके चलते पुलिस को शीशा तोड़ना पड़ा। शीशा तोड़ने के बाद चालक को मृत अवस्था में पाया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम (Police investigation forensic team) भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।